Former India Wicket Kiran More heaped praise on Kieron Pollard after his swashbuckling performances with the bat in the ongoing Indian Premier League 2020. Kiran More gave an insight into the batting technique used to yield the long handle. He explained the art of hanging back and hitting huge sixes. He also explained what makes Andre Russell and Pollard the most feared batsmen in the modern-day cricket.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 13 वां मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, इस मुकाबले में मुंबई ने शानदार खेल दिखाते हुए पंजाब को 48 रन से हरा दिया,पोलार्ड ने मैच में 20 गेंद पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान पोलार्ड ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा है। आज इस वीडियो में हम जानने की कोशिश करेंगे की क्या है उनके इस आक्रामक बल्लेबाजी के पीछे का राज, यह भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता किरण मोरे ने कमेंट्री के दौरान पोलार्ड की बैंटिंग को लेकर कई खुलासे किए, उन्होने बताया कि पोलार्ड 7 ग्रिप बैट पर लगाते हैं।
#IPL2020 #KieronPollard #KieronPollardBat